छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ का सबसे प्रसिद्ध मंदिर चंद्रपुर में पूरी होती है भक्तों की हर मुरादें

रायगढ़ – मां चन्द्रहासिनी मंदिर चंद्रपुर में हिन्दू नववर्ष के प्रथम दिवस से चैत्र नवरात्र का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकली। महानदी से कलश में जल भर नगर भ्रमण करते हुए वापस माँ चंद्रहासनी मंदिर में यात्रा पहुंची और कलश स्थापना की गई। इस दौरान माँ चंद्रहासनी मंदिर से बड़ी संख्या में युवती और महिलाओं ने कलश लेकर मां चंद्रहासनी मंदिर में स्थापित किया 55 सौ ज्योति कलश से जगमगाया
और फिर जगमगा उठे आस्था के दीप।

विगत कई वर्षो से मंदिर परिसर में प्रसाद रूपी साफ सुथरा भोजन व लड्डू आदि प्रसाद भी निश्चित सहयोग शुल्क पर उपलब्ध रहता है। वही मंदिर परिसर में साफ़ सफाई संग पेयजल व्यवस्था भी बेहतर करने हर संभव प्रयास हो रहे है। मंदिर में जोत जलवाने वाले श्रद्धालुओ को नवरात्रि पश्चात विशेष प्रसाद भी दिया जाता है। मंदिर न्यास ने आमजन कि सुरक्षा के उद्देश्य से मंदिर परिसर व आसपास को सीसीटीवी कैमरे (तीसरी आंख) की निगरानी में रखा है, ताकि अप्रिय घटना की स्थिति में नियंत्रण व निगरानी की जा सके। वही मेला व्यवस्था में तैनात पुलिस बल को आवश्यकतानुसार छोटी छोटी टुकड़ियों में बांट कर मंदिर आसपास व नगर में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था अपनायी जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button