राजनीति
पीसीद में राम मंदिर निर्माण भूमिपूजन एवं गौर गौरी पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक संदीप साहू



राकी साहू . कसडोल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम – पिसीद (कसडोल) में शनिवार को श्री राम मंदिर निर्माण स्थल भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था जिसमें मुख्यअतिथि विधायक संदीप साहू शामिल हुए भूमिपूजन पूजा अर्चना करने पश्चात उपस्थित लोगों सहित मिलकर चंदन का पेड़ भी लगाए वही विधायक संदीप साहू के गांव में प्रथम आगमन पर ग्राम वासियों ने भव्य स्वागत किया मंदिर निर्माण पूजा कार्यक्रम पश्चात उसी पीसीद गांव में गौरा – गौरी समूह द्वारा आयोजित गौरा -गौरी पूजा कार्यक्रम में भी शामिल हुए इस दौरान गांव में विराजित माँ महामाया माता की दर्शन कर आशीर्वाद लाभ लिए और क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे