बलौदाबाजार में चलती स्कूटी में लगी आग स्कूटी हुआ जलकर खाख चालक ने कूदकर बचाई जान

बलौदा बाजार में एक चलती स्कूटी में आग लगने से लोग हैरत में पड़ गए हैं वहीं युवक ने कूद कर अपनी जान बचाई दुर्घटना बलौदा बाजार सकरी का बताया जा रहा है
आजकल मशीन पर हमे इस कदर विश्वास हो गया है कि जीवन मृत्यु को भी दाँव लगा हम मशीन पर ही भरोसा करते हैं। पर इस मशीन के फेल होने पर आज ऐसी घटना हो जाती है जिसमे अपनी जान बचाने के लिए स्कूटी जैसी वेल इंजीनियर्ड मशीन से भी छलांग लगा कर जान बचानी पड़ती है।
मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी चालक हिम्मत यादव रायपुर से वापस अपने गांव स्कूटी एक्टिवा से जा रहा था, कि सकरी स्थित डीवीडी स्कूल के पास पहुंचते ही ब्रेक लगाते ही अचानक स्कूटी से धुंआ निकलने लगा। देखते ही देखते स्कूटी में भीषण आग लग गई और हिम्मत यादव ने चलती स्कूटी से कूदकर अपनी जान बचाई
स्कूटी में आग लगते देख स्थानीय लोगों ने पहुँच कर आग बुझाने का प्रयास भी किया लेकिन आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरी स्कूटी जल कर खाक हो गई। फ़िलहाल चलती गाड़ी में अचानक आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं लग पाया है। मामले की जाँच स्थानीय प्रशासन कर रही है









