शताब्दी गणेश उत्सव समिति कात्रेनगर ने भजन प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत …


जांजगीर चांपा (शक्ति) :- जांजगीर चांपा जिले के कात्रेंनगर स्थित प्रसिद्ध सिद्धी विनायक मंदिर में अष्टधातु से निर्मित एकदंत महाराज तो विराजमान है ही किन्तु प्रत्येक वर्ष गणेश चतुर्थी में मंदिर परिसर में मिट्टी से निर्मित प्रतिमा स्थापित की जातीं हैं और विधी विधान से पूजा अर्चना करने के बाद विसजर्न किया जाता है।।
इस दश दिवसीय उत्सव में विभिन्न प्रकार के खेल कूद भजन प्रतियोगिताएं आयोजित की जातीं हैं

इस बीच दश दिवसीय कार्यक्रम में शताब्दी गणेश उत्सव समिति कात्रेनगर के द्वारा भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें दश दिवसीय उत्सव में आसपास ग्राम के लगभग 15 मानस मंडली व कीर्तन मंडली भाग लिए इन 15 प्रतिभागियों में सात भजन मंडलियों की प्रस्तुती हमारे समिति के निर्णायकों द्वारा चयनित किया गया।
उन सातो प्रतिभागियों का कल संध्या के समय फाइनल प्रतिस्पर्धा रखा गया जिनमें तीन प्रतिभागियों का चयन हुआ जिसमें निर्णायक के रूप समाजिक कार्यकर्ता श्री दिनेश चंदेल जी , शताब्दी गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री जयधर राम यादव जी व श्री समीर जी थे।

उनके द्वारा चयन किये गये प्रथम, द्वितीय, तृतीय कीर्तन मंडली को पुरस्कृत किया गया जिसमें राधा कृष्णा मानस मंडली पिपरदा , माता चौक कीर्तन मंडली पुछेली व जय मां चण्डी कीर्तन मंडली को पुरस्कार से सम्मानित किया गया और जितने भी इन कीर्तन मंडली में सदस्य व भजन गायक , वादक थे सभी को श्री सिद्धी विनायक जी के छायाचित्र , श्रीफल व 351 रुपए नगद राशि देके पुरस्कृत किया गया । इस बीच संस्था के समस्त वरिष्ठ कार्यकर्ता व माता बहने काफी संख्या में उपस्थित थे।।
संवाददाता _ लोकनाथ साहू / मनमोहन







