जांजगीर चंपा

कोसमंदा के नीम पेड़ से दूध की धार लोगो में बढ़ा आस्था

लोकनाथ साहू हथनेवरा

जांजगीर चाम्पा- समीपस्थ गांव कोसमंदा में नीम पेड़ से दूध की धार लगातार ऊपर से नीचे आ रही हैं जिसे देखने के लिए काफी लोग जा रहे और दिन रात उस जगह पर सेवा प्रदान कर रहे हैं यह चमत्कार १०.२.२४ से आज १४.२.२४तक लगातार दिन रात निकल रही है इस चमत्कार दृश्य को देखने के लिए आसपास के लोग जा रहे हैं और भक्ति भाव में विभोर होकर फूल माला पहनाकर और श्रीफल भेंटकर कर रहे है यह अनोखा नीम पेड़ ओमकार यादव के खेत में स्थित है यह चमत्कार ओमकार के १२वर्ष के अपने खेत बेर फल खाने गया था जब उस बच्चे को नीम पेड़ से दूध निकलते दिखाई पड़ा तो वह बालक घबराकर अपने पिता जी को बताया तो उसके पिता जी उस चमत्कारी दैविक वृक्ष की दर्शन की और देखते ही देखते यह रहस्य गावों में फैल गई और लोगो की भीड़ बड़ गई अब लोग इस नीम पेड़ में शीतला माता का वास मानकर पूजा अर्चना कर रहे हैं यहा के लोगो के अनुसार इसी नीम पेड़ पर से २०वर्षो पहले एक बार और दूध निकलते दिखाई पड़ा था और अब २०वर्ष बाद फिर से दर्शन दिए हैं यह चमत्कार रूपी नीम का पेड़ बैंक ऑफ इंडिया कोसमंदा के पीछे है जहां लोगो द्वारा टेंट लगाकर अपनी श्रद्धा अर्पित कर रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button