जांजगीर चांपा में नाम निर्देशन प्रारंभ , आठ लोगों ने लिया पत्र, एक नामांकन हुआ दाखिल

जांजगीर चांपा :- छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के मतदान के लिए जांजगीर चाम्पा लोकसभा में नामांकन खरीदने और जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन जिला निर्वाचन कार्यालय जांजगीर में बीजेपी,कांग्रेस और बसपा ,निर्दलीय सहित आठ अभ्यर्थियों ने नामांकन फार्म ख़रीदा है।
जिसमे बसपा प्रत्याशी रोहित डहरिया ने पहले दिन ही अपना नामांकन फार्म जमा भी किया। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया के प्रतिनिधि और जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश पैगवार ने नामांकन फार्म खरीदा और 18 अप्रैल को कांग्रेसी नेताओं के साथ नामांकन फार्म जमा करने की तैयारी की है।
दरअसल , भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार के तहत जांजगीर कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसरों मे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पहले दिन नामांकन फार्म ख़रीदने के लिए सुबह 11 बजे से 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। जिसमे आज शुक्रवार को बीजेपी से कमलेश जांगड़े,कांग्रेस से शिव कुमार डहरिया, बसपा से रोहित कुमार डहरिया के अलावा अरविन्द कुमार, रेवालाल, विद्या देवी, विजय लक्ष्मी सूर्यबंशी, तिहारु लाल निराला ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे नामांकन फार्म खरीदा गया है। जिसमे बसपा के लोकसभा प्रत्याशी रोहित डहरिया ने पूर्व विधायक इंदु बजारे और दूज राम बौद्ध के साथ नामांकन फार्म जमा किया।
बसपा प्रत्याशी ने पहले दिन ही किया नामांकन पत्र जमा
मीडिया से चर्चा करते बसपा प्रत्याशी रोहित डहरिया ने बताया कि नामांकन फार्म खरीदने का बाद पहले ही दिन अपना नामांकन फार्म जमा करने को तय कर लिया था। की पहले दिन ही आवेदन खरीद कर जमा भी सबसें पहले जमा करने की बात कही। जिसके लिए तैयारी के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय पहुचे और फार्म भरकर जमा भी किया। उन्होंने कहा कि जांजगीर चाम्पा लोक सभा से प्रत्याशी घोषित करने पर बसपा सुप्रीमो मायावती के धन्यवाद किया। जांजगीर चांपा लोकसभा में बसपा की जीत का झंडा लहराने का दावा किया। उन्होने कहा कि विधानसभा मे भले है बसपा का खाता नहीं खुला लेकिन लोक सभा मे बसपा की जीत तय होंगी।
बीजेपी सांसदों को बताया मिट्टी का पुतला
बसपा प्रत्याशी रोहित डहरिया ने बीजेपी के सांसदों पर निशाना साधते हुए कहा कि, जितने भी जांजगीर चांपा लोकसभा से बीजेपी के सांसद लोगो ने चुना है सब के सब केवल मिट्टी के पुतले ही बनकर रह गए। इन 20 वर्षो मे जांजगीर चांपा जिले में विकास के लिए कोई योगदान नहीं दिया है।
हर वर्ग के समाज के लोगो से मिल रहा आशीर्वाद
बसपा प्रत्याशी रोहित डहरिया जनप्रतिनिधि के साथ हीं एक कलाकार भी है। जिसके माध्यम से लोगो के बीच अच्छी पकड़ है और अपने आवाज़ मे प्रचार गीत भी बनाया है। जिससे लेकर लोगो के बीच जाकर हाथी छाप को वोट करने की अपील की है।
18 अप्रैल को कांग्रेस प्रत्याशी शिव कुमार डहरिया करेंगे नामांकन
कांग्रेस के प्रत्याशी शिव कुमार डहरिया के लिए नामांकन फार्म खरीदी की गई है। जिससे कांग्रेस के कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष रमेश पैगवार ने बताया कि 18 अप्रैल को शिव डहरिया का नामांकन दाखिल किया जा सकता है जिसके लिए जांजगीर कचहरी चौंक मे आम सभा के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और कई बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना जताई गई है।
संवाददाता _ लोकनाथ साहू / मनमोहन