स्कूल शिक्षा विभाग बलौदा बाजार द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह में शामिल हुए सांसद कमलेश जांगड़े

राकी साहू बलौदाबाजार. जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े आज बलौदाबाजार में स्कूल शिक्षा विभाग जिला बलोदा बाजार द्वारा आयोजित 24वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में शामिल हुई


इस दौरान उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश खेल के क्षेत्र में निरंतर उन्नति कर रहा है छत्तीसगढ़ सरकार निरंतर इस दिशा में कार्य कर रहा है तथा पूरे प्रदेश में खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम, खेल मैदान संबधी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। खिलाडी खेल भावना के साथ खेले तथा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन प्रस्तुत करें। खेल मे निश्चित तौर पर एक विजयी होता है तो दूसरा हारता नहीं बल्कि सीखता है। इस प्रतियोगिता में कुल 840 प्रतिभागी कोच सहित सम्मिलित हुए हैं सभी को श्रेष्ठ प्रदर्शन की शुभकामनाए दी।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल भी उपस्थित रहे इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर सनम जांगड़े जी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चितावर जायसवाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुमन योगेश वर्मा ,भाजपा जिला महामंत्री कृष्णा अवस्थी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य टेसूलाल धुरंधर , भारत स्काउड एव गाइड प्रदेश उपाध्यक्ष विजय केशरवानी , कलेक्टर दीपक सोनी , पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय, बलौदाबजार मंडल अध्यक्ष संकेत शुक्ला ,डोमन वर्मा , रितेश श्रीवास्तव , धंजय साहू , पुरषोत्तम साहू , आलोक अग्रवाल, मोनू वर्मा, श्रीमती नीलम सोनी ,नरेश केसरवानी राहुल सोनी , सहित जिला प्रशासन के पदाधिकारियों , भाजपा के कार्यकर्ता एवम प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित रहे।








