2 साल में खत्म कर देंगे नक्सलवाद -अमित शाह

बेमेतरा- आज बेमेतरा में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया। वे दुर्ग लोकसभा सीट के प्रत्याशी वर्तमान सांसद विजय बघेल के पक्ष में लोगों से वोट की अपील की। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल से भाजपा की सरकार रही है। इन 15 साल में भाजपा ने प्रदेश का विकास किया है।
इस दौरान बीजेपी ने इसे विकसित छत्तीसगढ़ बनाया. हमने पीडीएस का चावल गरीबों तक पहुंचाया. धान का सही मूल्य निर्धारण का काम बीजेपी ने किया. आने वाले 2 साल में छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म हो जाएगा. कांग्रेस ने नक्सलवाद का लालन पोषण किया है.
बीजेपी सरकार ने 10 दिन में ही सर्जिल स्ट्राइक कर आतंकवादियों का सफाया करने का काम किया है. बीजेपी ने 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है. 12 करोड़ शौचालय बनाया गया है. 4 करोड़ गरीबों के घर बनाए गए हैं. 10 करोड़ लोगों को उज्जवला कनेक्शन मिला है. 14 करोड़ लोगों को नल से जल देने का काम पीएम मोदी ने किया है