ग्राम डोंगरीडीह हत्याकांड में सौतेली माँ और चाची ने दी थी मर्डर की सुपारी

लवन थाना क्षेत्र की ग्राम डोंगरीडीह में
1 अप्रैल को हुए हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी मृतक बालक का सौतेली माँ और उसकी सगी चाची, एक युवक और तीन नाबालिग बालक सहित कुल 6 लोगो को गिरफ़्तार कर लिया गया है मिली जानकारी के अनुसार इस मर्डर कांड में मृतक की सौतेली माँ और सगे चाची मुख्य साजिशकर्ता है इन दोनों नें ही नबालिक बालक की हत्या करने के लिए 50, हज़ार रुपया की सुपारी दी थी।
अवैध संबंध की शंका और पारिवारिक कलह मर्डर का मुख्य वजह सामने आया है
पुलिस के मुताबिक़ मृतक बालक के पिता की दो पत्नियां हैं दुर्गा धृतलहरे और मीना धृतलहरे उम्र 31 वर्ष मीना उस मृतक बालक की सौतेली माँ थी वहीं दुर्गा अकसर मीना पर सौतेले पुत्र की देखभाल नहीं करने और उसे अपने साथ रखने को लेकर ताने मारती थी वहीं मृतक की सगे चाची मोंगरा धृतलहरे उम्र 25 वर्ष का परिवार से अवैध संबंधों को लेकर विवाद चल रहा था इन्हीं कारणों से दोनों महिलाओं ने उस नाबालिग बालक को मारने का योजना बनायी और सुपारी दी थी।
मृतक की सौतेली माँ मीना घृतलहरे और सगी चाची मोंगरा घृतलहरे ने नाबालिक युवक की हत्या करवाने के लिए ग्राम सरखोर निवासी गोविंदा कोसले उम्र 27 वर्ष कों मर्डर करने के लिए 50, हज़ार रुपये की सुपारी दी थी और नाबालिग युवक की फ़ोटो को गोविंदा कों वॉट्सऐप के माध्यम से भेजा था इसके बाद गोविंदा ने तीन नाबालिग बालक के साथ मिलकर 30 मार्च 2025 वो रात लगभग 8 बजे के आस पास उस मृतक युवक को मोटरसाइकिल पर बैठाकर डोंगरीडीह महानदी ले गए और उन्होंने बेल्ट से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और लाश रेत में दफ़ना दिया गया
ग्राम डोंगरीडीह में घटित हत्याकांड का 48 घंटे में पर्दाफस
मामले में वर्षीय बालक की बेल्ट से गला घोंटकर, कर दी गई हत्या
हत्या की घटना को अंजाम देने वाले 03 नाबालिक बालक सहित 06 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
बालक की हत्या करने के लिए ₹50,000 की दी गई थी सुपारी
आरोपियों में मृतक बालक की सौतेली मां एवं सगी चाची मुख्य षड़यंत्र कर्ता
हत्या करने के बाद आरोपियों द्वारा शव को रेत में दफ़ना दिया गया
सौतेले पुत्र के लिए ताने मारने एवं अवैध संबंध होने के शंका पर से परिवार में अनबन बना, हत्या की मुख्य वजह
आरोपियों का नाम
- गोविंदा कोसले उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम सरखोर थाना लवन
- मोंगरा धृतलहरे उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम डोंगरीडीह थाना लवन
- मीना धृतलहरे उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम डोंगरीडीह थाना लवन
- नाबालिक बालक 3