स्व. सदाशिव गोविंद कात्रेजी की आज 115 वीं जयंती समारोह कात्रेनगर परिसर में मनायीं गई।

जांजगीर चांपा :- कुष्ठ रोग से ग्रसित अपनों से तिरस्कृत समाजिक व्यंग ताना सुनकर भी ना हार मानें ना निराश हुए बल्कि समाज में और अन्य कुष्ठ रोग से पीड़ित साथियों के लिए अपने जीवन के पचपनवें वर्ष में एक संस्था खड़ा कर दिये , ऐसे महापुरुष भारतीय कुष्ठ निवारक संघ कात्रेनगर संस्था के संस्थापक स्व. सदाशिव गोविंद कात्रेजी की आज 115 वीं जयंती समारोह संस्था परिसर में मनाया गया।

इस खास मौक़े पर साऊथ इस्ट सेंट्रल रेल्वे बिलासपुर के अपर मंडल रेल प्रबंधक योगेश कुमार देवांगन , वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह मौजूद रहे । चूंकि ज्ञात हो की कात्रेजी स्वयं रेल्वे कर्मचारी थे इसलिए विशेष रुप से मुख्य अतिथि के रुप में संस्था द्वारा रेल्वे के अधिकारी को आमंत्रित किया गया था , अपने संबोधन में रेल्वे अधिकारी ने संस्था के कार्यों की प्रशंशा की तथा चांपा रेल्वे में कात्रेजी के समाज के प्रति विशाल योगदान व उनके संघर्षों को देखते हुए चांपा रेल्वे स्टेशन में उनकी स्मरण में विशेष कार्य करनें का आश्वासन दिया , इस माह के बारह तारीख़ को भारतीय डाक विभाग छत्तीसगढ़ परिमण्डल ने कात्रेजी की विशेष आवरण व विरुपण मुहर जारी किया था
कार्यक्रम में संस्था दर्शन हेतु निर्माण यात्रा में निकलें विधार्थी भी मौजूद थे कार्यक्रम के शुरुआत में राजस्थान बिकानेर से संस्था दर्शन हेतु पहुंचे कृष्ण शक्ति के द्वारा अलग-अलग वाद्य यंत्रों में प्रस्तुती दी गई , नाक से बंशी वादन किया गया साथ में वीणा , बंशी की स्वर चेतना से उपस्थित अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया ।

इस बीच कार्यक्रम में साऊथ इस्ट सेंट्रल रेल्वे बिलासपुर के अधिकारी , मदकू द्वीप के महात्यागी स्वामी रामस्वरुप दास , ग्राम पंचायत अफरीद की सरपंच चिंताबाई भैना , संस्था के समस्त कार्यकर्ता बंधु , रुग्ण माता बहनें , संस्था दर्शन हेतु पहुंचे विधार्थीगण , कौशल विकास के शिक्षार्थगण एवं आसपास क्षेत्र के गणमान्य नागरिक युवा साथी काफ़ी संख्या में उपस्थित थे।
संवाददाता – लोकनाथ साहू / मनमोहन








