बलौदाबाजार
लाहोद में 15 अप्रैल से श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ

( विजय सेन लाहोद ) – लवन अंचल के ग्राम लाहोद में 15 अप्रैल से 23 अप्रैल तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है। कथावाचिका पूजा किशोरी होंगे। कथा समय दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा। आयोजन समस्त ग्राम वासी 15 अप्रैल को कलश स्थापना से प्रारंभ होने वाले आयोजन में 16 अप्रेल को बेदी पूजन कथा प्रारंभ, 17 अप्रेल परीक्षित जन्म कपिल चरित्र, 18 अप्रैल को सती चरित्र, ध्रुव चरित्र व भरत चरित्र, 19 अप्रैल को समुद्र मंथन, बामन चरित्र श्री कृष्ण अवतार, 20 अप्रैल को श्री कृष्ण बाल लीला गोवर्धन पूजा, 21 अप्रेल महारास लीला रुखमणी विवाह, 22 अप्रेल को सुदामा चरित्र कथा विश्राम, 23 अप्रेल को हवन सशस्त्र धारा पूर्णाहुति चढ़ोतरी।










