जिला मानस संघ का बैठक संपन्न

( रॉकी साहू ) लवन, मानव संगठन जिला बलौदा बाजार ब्लॉक का मासिक बैठक ग्राम मोहतरा में संपन्न हुआ जिसमें विभिन्न पहलुओं पर चर्चा किया गया जिला मानव संघ के अध्यक्ष मनीसिह ठाकुर के अध्यक्षता में यह चर्चा किया गया कि मानव संघ के वाद्य यंत्र के लिए मांग पत्र जो नहीं भर पाए हैं उसे 6 तारीख के पहले पहले भरकर देने का चर्चा किया गया और बलौदा बाजार ब्लॉक के अध्यक्ष धर्मेंद्र मंडावी सचिव मंजू ध्रुव के निष्क्रियता के कारण मांग पत्र नहीं भर पाये मंडली 6 तारीख के पहले पहले मांग पत्र भरकर दे दे अध्यक्ष धर्मेंद्र मंडावी एवं सचिव मंजू ध्रुव की निष्कर्ता को देखते हुए कार्यकारी अध्यक्ष ताम्रकार यादव और खिलावन साहू को कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया गया है बैठक के अध्यक्षता मनीसिह ठाकुर ने कहा कि ग्राम मंल्दी ( अर्जुनी )में 6 अगस्त को जिला स्तरीय गोस्वामी तुलसीदास के जन्म उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है जिसमें अधिक से अधिक मानक मंडली को आने के लिए अव्हान किया गया 6 अगस्त को ग्राम मंल्दी (अर्जुनी में) गोस्वामी तुलसीदास जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाएगा कार्यक्रम सुबह 10बजे दीप प्रचलित के साथ आरंभ होकर रात तक संगीत मयमानस गान का आयोजन होगा
यह जानकारी जिला मानव संघ के मीडिया प्रभारी डॉक्टर टेक राम साहू ने दिया
बैठक में उपस्थित जिला मानव संघ के संरक्षक मालिक राम वर्मा अध्यक्ष मनीसिह ठाकुर सचिव लीलू राम मरावी उपाध्यक्ष दरस ध्रुव बलदाऊ पटेल खिलावन साहू भागवत चंदूलाल निर्मलकर रामेश्वर वर्मा नंदकुमार साहू श्यामा चरण साहू योगेश राज नंदलाल निषाद पुष्पा साहू लोकेश्वरी साहू गोविंद बाई कुसुम वर्मा चेतन साहू लालाराम साहू बलदाऊ रामायण दास वैष्णव मेघनाथ साहू की उपस्थिति में संपन्न हुआ