ग्राम मुंडा तिवारी परिवार में श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ का आयोजन कल 30 मार्च से प्रारंभ

( संवाददाता राकी साहू ) लवन क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग में स्थित ग्राम मुंडा में स्व.गेंदराम तिवारी के स्मृति में तिवारी परिवार में कल 30 मार्च से श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जो 30 मार्च से प्रारंभ होकर 6 अप्रैल तक चलेगा। वहीं प्रथम दिन 30 मार्च को कथा प्रारंभ एवं 31 मार्च को सती चरित्र ध्रुव चरित्र जड़ भरत कथा एवं 1 अप्रैल को प्रहलाद चरित्र अजामिल कथा, 2 अप्रैल को वामन अवतार कृष्ण जन्मोत्सव, 3 अप्रैल को कृष्ण लीला महाराज उद्धव गोपी संवाद, 4 अप्रैल को रुक्मणी विवाह, 5 अप्रैल को सुदामा चरित्र राजसूय यज्ञ परीक्षित मोक्ष कथा विश्राम चढोत्रि एवं, 6 अप्रैल को गीता पाठ तुलसी वर्षा हवन एवं सहस्त्र धारा संपन्न होगा। कथा व्यास पंडित नागेंद्र पुरुषोत्तम प्रसाद चतुर्वेदी ग्राम भैंसमूडी जिला जांजगीर चंपा द्वारा कथा के पारायण करता पंडित राजेंद्र प्रसाद पांडे एवं मुख्य यजमान सतीश श्रीमती ममता तिवारी, निवेदक आशीष श्रीमती रिचा तिवारी, रितेश श्रीमती ज्योति तिवारी, आयुष श्रीमती दिव्या तिवारी है।






