लवन
सिंघारी स्कूल में चलाया जा रहा है सीखना सिखाना समर कैंप


राकी साहू लवन.प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिंघारी में हँसी खुशी सीखना सिखाना समर कैंप विगत 13 मई से लगाया गया है जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हो रहे हैं ।समर कैंप से बच्चे भाषा, के साथ गणित के विभिन्न सांक्रियाओ को खेल माध्यम से सीख रहे है तथा कहानी का निर्माण, चित्र देख कर कहानी बनाना, अधूरे कहानी को पूरा करना, मिट्टी से खिलौने,विभिन्न कलाकृति जैसे पेपर आर्ट, पेपर क्राफ्टिग, पेंटिंग, मेहंदी, बस्तर आर्ट, कढ़ाई बुनाई को बच्चे बड़े रोचकता से सीख रहे हैं। समर कैंप का समापन 26मई दिन रविवार को बच्चों के पालकों के साथ गांव के जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल होंगे वही इस अवसर पर शिक्षक विशेषर साहू, करण चंद्राकर, अदिति साहू, उत्तरा साहू, जयंत वर्मा, गुरुदयाल कैवर्त आदि शामिल हुए