रवि बंजारे दतरेंगी में आयोजित भक्त गुहा राज की जयंती में हुए शामिल

(डोमार साहू गिधपुरी) आगामी होने वाले जिला पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव में खड़ा होने वाले प्रत्याशियों द्वारा अभी से जनसंपर्क बनाने में जुटे हुए हैं लोग जगह-जगह दीवार लेखन के साथ अपने प्रचार प्रसार में जुट गए हैं वही युवा जन सेवक रवि बंजारे भी जिला पंचायत चुनाव हेतु मैदान में उतरकर अभी से लोगों से जनसंपर्क बनाने लगे हुए हैं गत दिवस दतरेंगी में आयोजित भक्त गुहा राज की जयंती में भी शामिल हुए इस दौरान रवि बंजारे ने कहा की भारत के राम जागो मैं तुम्हे जगाने आया हूं, वाक्य से सम्बोधन प्रारम्भ करते हुए कहा कि, भारत में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति श्री राम के चरित्र को भलीभांति जानता है. रामायण के पात्र निषाद राज, शबरी, जटायु आदि के कार्यों से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए. राम के भक्त और सेवक गुहा राज आज सभी के निःस्वार्थ कर्म करने का प्रेरणास्त्रोत हैं. आज के समय में मानवता की सेवा ही परम धर्म है. इस अवसर पर ग्रामीण के लोग भारी संख्या में उपस्थित हुए।