संकुल केंद्र देवरीकला में पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन

कसडोल- बच्चो के शारीरिक- मानसिक एवं सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय एवं पालकों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करने,बच्चों की सम्पूर्ण गतिविधियों से पालकों को अवगत कराने, पढ़ाई के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाने,परीक्षा के तनाव से मुक्त,राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप ड्राप आउट रोकने सहित पालकों की भूमिका सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज पूरे जिले 192 संकुल केंद्रों में पूरे उत्साह के साथ पहले पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया।

संकुल केंद्र देवरी कला के शासकीय हाई स्कूल देवरी कला में पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में ग्राम भदरा के सरपंच अटल संतराम वर्मा, देवरी कला सरपंच श्रीमती कांताबाई , जिला कार्यालय से सहायक संचालक के. के. गुप्ता विकासखंड कार्यालय से लेखापाल आर. डी. पटेल मार्गदर्शन प्रदान करने उपस्थित रहे।
पालक शिक्षक मेगा बैठक में 12 बिंदुओं पर अधिकारियों द्वारा प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम को उद्बोधन करते हुए संकुल प्राचार्य अरुण कुमार साहू ने कहा
बच्चो के लिए पालक एवं शिक्षक एक दूसरे के पूरक है। बच्चे जितना स्कूल में पढ़ते है उतना ही घर में भी पढ़ना चाहिए और घर में बच्चो को देखना पालकों की ही होती है. बच्चो को भविष्य के लिए तैयार करने की जितनी जिम्मेदारी शिक्षक को होती है उतना ही जिम्मेदारी पालकों की होती है।
संकुल समन्वय सत्यप्रकाश साहू ने पालकों से रूबरू होते हुए कार्यक्रम में शामिल में होने के लिए सभी पालकों को बधाई दी. एवं विभिन्न जानकारी के बारे में पालको को अवगत कराया।
चीतेश्वर प्रसाद वर्मा ,शत्रुघ्न सिंह पैकरा, शत्रुहन दास मानिकपुरी, रामकुमार साहू ने सभी बारह बिन्दुओं पर विस्तार से पालकों को बताया !समस्त संकुल स्टाफ एवं बहुतायत संख्या में पालकगण उपस्थित रहे।