माँ ने कुल्हाड़ी से अपने ही बेटे को मार डाला

कलयुग का प्रभाव दिख रहा है
जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ थाना इलाके के ग्राम महंत में महिला ने अपने बेटे की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। आरोपी रोज-रोज शराब पीने के लिए पैसे मांगता था। जब मां पैसे नहीं देती थी तो गुस्से में वह गालीगलौज करता था। इससे परेशान होकर मां ने अपने बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी महिला अघन बाई सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर लिया है।

सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे सुनील कुमार सूर्यवंशी (26 वर्ष) घर पहुंचा और अपनी मां अघान बाई से शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा। रुपये पैसे नहीं देने पर गाली-गलौज करते हुए कहने लग कि सौतेला व्यवहार करती हो, मोटरसाइकिल चलाने नहीं दे रही हो। सुनील यह कहते हुए घर में रखी मोटरसाइकिल और टीवी में तोड़फोड़ करने लगा और अपनी मां से मारपीट की। अपनेबेटे के शराब पीने और परेशान करने की आदत से तंग आकर अघान बाई ने घर में रखी कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर दिया। जिससे सुनील कुमार सूर्यवंशी घटनास्थल पर ही गिर गया और उसकी मृत्यु हो गई।
नवागढ़ थाने में धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी मां अघन बाई ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। जिसे गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।