बलौदाबाजार - कसडोल
महाअभियान में 270 लोगो का निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया गया

रॉकी साहू लवन -बलौदा बाजार जिला अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु महाअभियान विशेष शिविर का आयोजन पूरे जिले के सभी नगर व ग्रामो में किया गया था। जिसमे तहसील के पास वार्ड क्रमांक 4 सोसाइटी में आयुष्मान कार्ड विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 270 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया । राकेश साहू सेल्समैन ,रवि कमल सेल्समैन, फिरत सांडे ,पारसमणी साहू ,संतोष कुमार RHO,महेश्वरी साहू ,अहिल्या कैवर्तय,पुष्पा तिवारी, सावित्री सिंघम ,भारती धीवर,रामशिला साहू ,कमली पाठक ,कुमारी रत्ना साहू सहकारी समिति, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन तथा नगर पंचायत के स्टाफगण उपस्थित रहे।