बलौदाबाजार
श्री सीमेंट कंपनी के एफआर में लगी भयानक आग दमकल गाड़ी पहुंची मौके पर

बलौदाबाजार . बलौदाबाजार क्षेत्र के ग्राम खपराडीह में स्थित श्री सीमेंट कंपनी के एफआर में भयानक आग लग गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी द्वारा डंप किये गए कचरे में अचानक भयानक आग लग गया
आग अचानक देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया जिससे भयानक धुंआ उत्पन्न गुब्बारे बन कर उग्र रूप में आ गए वही आग लगने का वीडियो भी वायरल होने लगा वही घटना के बाद पूरे प्लांट में हडकंप मच गया दुर दुर तक काले धुंए ही दिखते रहे वही मौके पर दमकल विभाग की चार गाडी पहुँच कर आग बुझाने के कार्य में जुट गई अभी आग लगने के प्रमुख कारणों का पता नहीं लग पाया है मामला सुहेला थाना क्षेत्र के ग्राम खपराडीह स्थित श्री सीमेंट का है वहीं पुलिस एवं संबंधित विभाग जांच कर रही है