2 साल बढ़ा अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग का कार्यकाल

रायपुर – छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग में नियुक्त अध्यक्ष व सदस्यों के कार्यकाल में 2 साल की वृद्धि कर दी है वही आदिमजाति विकास विभाग – द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग की अधिसूचना दिनांक 16 जुलाई 2024 के – तहत अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति करते – हुए पद ग्रहण करने की तिथि से अधिनियम की कंडिका-4 के अनुसार कार्यकाल तीन माह किया गया था
सेवानिवृत्त आईएएस अफसर आरएस विश्वकर्मा को आयोग में अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। साथ ही अन्य सदस्यों की नियुक्ति की गई थी। राज्य शासन के नए आदेश से अध्यक्ष व सदस्यों का कार्यकाल दो साल बढ़ गया है।
विदित हो कि राज्य सरकार ने प्रदेश में पिछड़ा वर्ग की वर्तमान सामाजिक, शैक्षणिक व आर्थिक स्थिति का अध्ययन तथा सुझाव व अनुशंसाएं प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का गठन किया है। आयोग ने राज्य में त्रि-स्तरीय पंचायतों व नगरीय निकायों के निर्वाचन में अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधित्व व आरक्षण के संबंध में भी विचार कर अपनी अनुशंसाएं व अनंतिम रिपोर्ट शासन को सौंप दी है










