बलौदाबाजार - कसडोलबलौदाबाजार लवन
कसडोल विधायक संदीप साहू राजीम जयंती में हुए शामिल


राकी साहू लवन. प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्तिन माता राजीम जयंती 7 जनवरी को बड़ी ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ राजीम में मनाया गया इसी कार्यक्रम में साहू समाज की राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष कसडोल विधायक संदीप साहू सामिल हुए इस दौरान साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू,युवा प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू सहित लाखो की संख्या में प्रदेश के कोने-कोने से आए साहू समाज के लोग जयंती कार्यक्रम में मौजूद रहे










