लवन

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बलौदा बाजार कक्षा छठवीं की प्रवेश परीक्षा 2025 संपन्न लवन

लवन – दिनांक 18/01/2025 शनिवार को बलौदा बाजार जिला के 25 केंद्रो पर पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के छठी क्लास का चयन प्रवेश परीक्षा 2025 का सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। नवोदय विद्यालय की 80 सीट के लिए 7891 बच्चों ने दी प्रवेश परीक्षा। परीक्षा में 1630 बच्चे अनुपस्थित रहे। परीक्षा चयनित होने वाले बच्चों को कक्षा छठवीं से निशुल्क करेंगे पढ़ाई। जिले के एकमात्र पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय लवन में 80 सीटों पर प्रवेश लेने के लिए शनिवार को प्रवेश परीक्षा सफलता पूर्वक जिले के छे विकासखंड से 7891 बच्चों ने पंजीयन कराई थी। जिले के 25 केंद्र में परीक्षा हुई जिसमें 6261 बच्चों ने परीक्षा दी। परीक्षा सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक हुआ। परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने के लिए उड़न दस्ता बनाया गया था। पीएम श्री नवोदय विद्यालय लवन से विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती बि गिरिजा, ग्रंथपाल राजेंद्र सिका और संदीप मालवीय ने बलौदा बाजार विकासखंड के पांच केंद्रो का निरीक्षण किया। भाटापारा विकासखंड के चार सेंटर का निरीक्षण विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एस के पांडे द्वारा किया गया। कसडोल विकासखंड के चार सेंटर का निरीक्षण विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षयत्री श्रीमती मंदोदरी सेठ द्वारा किया। बिलाईगढ़ विकासखंड का निरीक्षण प्रदीप कुमार द्वारा किया गया। बच्चों ने परीक्षा ओएमआर शीट पर दी।

विद्यालय परिवार बलौदा बाजार जिले के शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी गणों को जो जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 के सफल आयोजन में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग की यह अत्यंत सराहनीय है। जवाहर नवोदय विद्यालय लवन की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद। खासकर अपने जिला प्रशासन अपने जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सभी केंद्र के अधीक्षक इनविजीलेटर CLO को तहे दिल से विद्यालय परिवार की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं जैसे मंदोदरी सेट, जेपी साहू, एसके पांडे, ग्रंथपाल राजेंद्र सिक्का, राकेश सिंह, वर्षा मोहन, ममता, प्रशांत गायकवाड, प्रदीप कुमार, ज्ञान प्रकाश, मोनिका ठाकुर, राघवेंद्र सोनार, अमित वर्मा, नवनीत पटेल, बी के बघेल, पोखर सिंह, राहुल रॉय, सरजू, धनेश्वर साहू, रोहित वर्मा उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button