भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर ब्राह्मणों ने निकाली शोभा यात्रा

( संवाददाता रॉकी साहू ) – लवन नगर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान परशुराम प्रकट उत्सव अक्षय तृतीया के अवसर पर लवन नगर के ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा माँ महामाया मंदिर से प्रारंभ होकर ब्राह्मण पारा तहसील चौक बस स्टैंड होते हुए बाजार चौक पहुंची।

इस शोभा यात्रा में ब्राह्मण समाज के विप्रजन श्याम शुक्ला अध्यक्ष सर्व ब्राह्मण समाज बलौदा बाजार पंडित गोरेलाल तिवारी कसडोल संजय सुमन त्रिवेदी, रामेश्वर पांडे, धीरज मिश्रा, अनूप पांडे, दिल चंद तिवारी, ज्ञान प्रकाश पांडे, अखिलेश मिश्रा, अमर मिश्रा, पंकज मिश्रा, अक्षत मिश्रा, अनुज मिश्रा, हिमांशु, दुर्गेश बाजपेई, अनुपम बाजपेई, भावेश तिवारी, अभय तिवारी, बसंत तिवारी, मृत्युंजय पांडे, सतीश पांडे, प्रशांत पांडे, विनोद जोशी, अखिलेश जोशी, अरविंद पाण्डेय, सुनील पांडे, संतोष पांडे, शिवा पांडे, शिवम पांडे, श्रेय पांडे, मोतीलाल पांडे, शरद पांडे, राजेश पांडे, रिकी, अभय पांडे, मनीष काले, विकास काले, राकेश पांडे, सुधीर तिवारी, सूर्य प्रकाश पांडे, नवीन पांडे, निमिष पांडे, नीटु पांडे, राजकुमार तिवारी, नितेश शर्मा, आर्यन शुक्ला, राजा तिवारी, मनोज दुबे, शशि, भूषण शुक्ला, शिव शुक्ला, अविरल पांडे, अविनाश मिश्रा आदि भारी तादाद में विप्रजन मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में पंडित गोरेलाल तिवारी द्वारा ब्राह्मणों को अपने कर्तव्य एवं परशुराम के बारे में सारगर्भित उद्बोधन किया गया।









