बलौदा बाजार जिला में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 131 लोगो का ड्राइविंग लाइसेंस किया गया निरस्त

बलौदा बाजार जिला पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 131 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। इन सभी वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चालन करते हुए पकड़ा गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑपरेशन विश्वास के तहत जिला पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के वाहन जब्त कर न्यायालय के समझ प्रस्तुत करने की प्रक्रिया भी लगातार
की जा रही है। इसी क्रम में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई भी यातायात पुलिस द्वारा की जा रही है। कार्रवाई में रेड सिग्नल जम्प, ओवर स्पीड वाहन चलाना, ओवरलोडिंग कर वाहन चलाना, मालवाहक में सवारी ले जाना, मोबाइल से बात करते, हेलमेट पहने बिना, बिना सीट बेल्ट लगे वाहन चलाना, शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले के साथ-साथ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 131 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई कर उनके ड्राइविंग लाइसेंस अस्थायी रूप से निलंबित कराया गया है। निलंबित लाइसेंस धारी के पुनः पकड़े जाने पर लाइसेंस स्थायी रूप से निरस्त किया जायेगा।