जनता तक पहुंचायें सरकार की योजनाएं – बृजमोहन अग्रवाल

बलौदाबाजार – आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करने के लिए बृजमोहन अग्रवाल आज बलौदा बाजार विधानसभा के तिल्दा नगर,तिल्दा ग्रामीण, सुहेला मंडल,बलौदा बाजार नगर और ग्रामीण भाजपा मंडल में पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इन बैठकों में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बृजमोहन ने कहा कि पिछले 35 सालों से एक भाजपा विधायक और मंत्री के रूप में आपने मुझे देखा है। मैंने पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया और अपने छत्तीसगढ़ राज्य की जनता के हित में जो बेहतर कर सकता था मैंने किया है।

रायपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी छत्तीसगढ़ शासन के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बलौदा बाजार विधानसभा के भाजपा मंडलों की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रायपुर लोकसभा से भाजपा की प्रचंड जीत का तोहफा देने की बात भी कही। इन बैठकों में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद सुनील सोनी,विधायक गुरु खुशवंत साहेब,विधायक धरमजीत सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने भी अपने विचार रखे और भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया।

जनता तक पहुंचायें सरकार की योजनाएं
अग्रवाल ने कहा कि मतदान के समय तेज गर्मी में लोग घर से निकलने में डरेंगे, ऐसे में कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम होगी। कार्यकर्ताओं को लोगों को समझना होगा कि एक दिन कुछ देर की गर्मी सहन करके वो एक नए भारत के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। इसलिए सभी को वोट जरूर देना चाहिए।
कार्यकर्ता सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाए, जिससे वे इन योजनाओं का लाभ उठा सकें और सरकार के प्रति जागरूक रहे।