अंबुजा विद्यापीठ रवान स्कूल राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए नामित

बलौदा बाजार- सिल्वर जोन फाउंडेशन नई दिल्ली ने अम्बुजा विद्यापीठ को सिल्वर जोन एजुकेशनल एक्सीलेंस अवार्ड इंस्टीट्यूशन ऑफ द ईयर 2023-24 के लिए नामित किया है। सिल्वर जोन फाउंडेशन एक विख्यात संस्था है जो कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गणित, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, सामान्य ज्ञान, हिंदीए अंग्रेजी आदि विषयों के लिए ओलंपियाड का आयोजन करती है। विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों के ओलिंपियाड में भाग लेकर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। जिनमें उनका परिणाम उत्कृष्ट रहा है। पुरस्कार समारोह 15 जून को इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित होगा। पुरस्कार स्वरूप संस्था को प्रमाण पत्र, स्मारिका और 10000 रुपये प्रदान किया जायेगा। इस उपलब्धि के लिए अडानी सीमेंट के क्लस्टर हैड रामभव गट्टू, महावीर सिंह बोलिया, प्राचार्य संजय पाण्डेय व विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है।