कलेक्टर ने ट्रैक्टर चला कर मतदाताओं को किया जागरूक, बलौदा बाजार जिला को मिला गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड सम्मान

बलौदाबाजार – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के एल चौहान एवं जिला पंचायत स्वीट नोडल अधिकारी सुश्री दिव्या अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला बलौदा बाजार भाटापारा को बड़ी उपलब्धि मिली है। कलेक्टर ने जिले का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवा दिया कलेक्टर की पहल पर प्रशासन द्वारा मतदान के प्रति किसानों ग्रामीणों को जागरूक करने टेक्टर रैली का आयोजन किया गया था जिस पर आज जिले का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया और उनकी टीम द्वारा कलेक्टर के एल चौहान को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
जिले मे आने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत 10 अप्रैल को कलेक्टर के एल चौहान के नेतृत्व में टेक्टर रैली का आयोजन किया जिसमें 51 टेक्टर के साथ किसानों, ग्रामीणों स्काउट गाईड छात्र, सहित अधिकारियों ने भाग लिया और इसका नेतृत्व स्वयं कलेक्टर ने किया और 25 किमी टेक्टर चलाकर ग्रामीणों को मतदान करने जागरूक किया ।
मतदाता जागरूकता अभियान में आज विहान समुह की महिलाओं ने भाग लिया और अपने हाथों में मेंहदी लगाकर जागरूकता लाने प्रयास किया। वही इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी को छत्तीसगढ़ी बोली में मतदान करने और दुसरो को भी मतदान करवाने की शपथ दिलाई।

सभी को धन्यवाद,लोग अधिक से अधिक मतदान करें. यह पुरुस्कार किसानों, ट्रैक्टर मालिकों और अधिकारियों के सहयोग से मिला है.जिन्होंने जागरूकता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.”- के एल चौहान कलेक्टर
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मिलनें के दौरान इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी अमित गुप्ता, बलौदाबाजार सीईओ एम.एल. मंडावी, पलारी सीईओ रोहित नायक, बलौदाबाजार तहसीलदार राजू पटेल, लवन नायब तहसीलदार निशा वर्मा के साथ पूरे जिला प्रशासन की टीम मौजूद रहे।