बलौदाबाजार
गांव में मातम पसरा आकाशीय बिजली से 6 मृतकों का एक ही जगह किया गया अंतिम संस्कार

रविवार को बलौदा बाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहतरा ( लटुवा )में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगो की मौत हो गई एवं 4 लोग गंभीर रूप से घायल जिसका उपचार अभी जारी है वही इस वृहद दुर्घटना में मोहतरा गांव के ही 6 लोगों की मौत हो गई जिससे गांव में मातम पसरा रहा कई घर के चिराग बुझ गए


उन सभी 6 मृतकों को सोमवार को मोहतरा गांव में एक साथ एक जगह अंतिम संस्कार किया गया पूरे गांव में सभी के आंख आंसू से भरे रहे उस वृहद दुर्घटना होने से पूरे गांव में मातम पसरा रहा सैकड़ो की संख्या में लोग नम आँखों से अंतिम संस्कार में शामिल हुए