बलौदाबाजार

बलौदाबाजार में महिला आईपीएस की एंट्री, भावना गुप्ता को मिली जिम्मेदारी

बलौदाबाजार – छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण जिलों में शुमार बलौदाबाजार भाटापारा में नए पुलिस कप्तान की नियुक्ति हुई है। महिला आईपीएस ऑफिसर को बलौदाबाजार भाटापारा का एसपी बनाया गया है। तेज तर्रार और अनुशासनप्रिय अफसर मानी जाने वाली भावना गुप्ता 2014 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं। इससे पहले वे गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में बतौर एसपी तैनात थीं, जहां उनके नेतृत्व में पुलिस विभाग ने अपराध पर अंकुश लगाने में अहम कार्य किए।

बलौदाबाजार में बढ़ गई है क्राइम की घटनाएं
यह ट्रांसफर ऐसे वक्त में हुआ है, जब बलौदाबाजार जिले में सट्टेबाजी, अवैध शराब और नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार का जाल तेजी से फैलता जा रहा है। IPL के दौरान ऑनलाइन सट्टेबाजी ने जिले को अपराध के नए नक्शे पर खड़ा कर दिया है। हाल ही में बलौदाबाजार में करोड़ों रुपए के ऑनलाइन सट्टा रैकेट का पर्दाफाश हुआ था, जिसमें दिल्ली और अन्य राज्यों से जुड़े नेटवर्क का पता चला था। अब जनता को उम्मीद है कि महिला एसपी की कमान संभालने के बाद जिले की कानून व्यवस्था में नया बदलाव देखने को मिलेगा।

बलौदा बाजार में पुलिस के लिए कई चुनौतियां है
बलौदाबाजार जिले में पुलिस के सामने कई चुनौतियां हैं। जिसमें इन क्षेत्रों के क्राइम पर कंट्रोल सबसे अहम होगा। ऐसे में भावना गुप्ता की तैनाती से लोगों में एक उम्मीद जगी है कि जिले में सख्त और संवेदनशील पुलिसिंग देखने को मिलेगी। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों का कहना है कि अगर नई एसपी महिला अपराध, सट्टा और माफिया नेटवर्क पर लगाम कसती हैं, तो बलौदाबाजार फिर से अपराध मुक्त और सुरक्षित जिले की छवि की ओर लौट सकता है।

पूर्व एसएसपी विजय अग्रवाल को दुर्ग की कमान
बलौदाबाजार के एसएसपी विजय अग्रवाल को दुर्ग जिले की कमान सौंपी गई है। वे भी प्रदेश के तेज तर्रार आईपीएस अफसर में गिने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button