जिले में ऑपरेशन विश्वास के तहत पुलिस ने 1003 लोगो को खोज निकाला

बलौदाबाजार- छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिला पुलिस ने आपरेशन विश्वास के तहत गुमशुदा लोगों को अपनों से मिलवाया है। पुलिस ने 1 जनवरी 2024 से 11 दिसंबर 2024 तक विशेष अभियान चलाकर 1 हजार तीन लोगों को ढूंढकर निकाला है। जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को गुमशुदा लोगों को ढूंढने का टास्क दिया गया था।
दरअसल, नोडल अधिकारी एसडीओपी कसडोल, कौशल किशोर वासनिक के निर्देशन में जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को गुमनाम लोगों की खोजबीन के लिए टास्क दिया था। इस दौरान गुम इंसानों के परिजनों, स्कूल मित्रों आदि से पूछताछ पर मिली जानकारी और सायबर सेल की टेक्निकल टीम से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीमों को गुम इंसानों की खोजबीन के लिए रवाना किया गया।
इस ऑपरेशन के तहत छत्तीसगढ़ से ही नहीं बल्कि आसपास के जुड़े राज्यों से भी लोगों को खोज कर निकल गया।
इस अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा पड़ोसी राज्यों आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना आदि राज्यों से गुम इंसानों को बरामद किया गया है। साथ ही आसपास के जिलों जैसे महासमुंद, रायपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, धमतरी, बेमेतरा आदि से भी गुम इंसानों को बरामद किया गया है।
“ऑपरेशन विश्वास ” के
संपूर्ण अभियान में जिला बलौदा बाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा कुल 1003 गुम इंसानों को बरामद करने में सफलता मिली है। इन गुम इंसानों में कुल 254 नाबालिक बालक/बालिका भी शामिल है, जिन्हें विधिवत कार्यवाही पूर्ण कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। बरामद गुम इंसानों में कुल 27 बालक, 227 बालिका 165 पुरुष और 584 महिलाएं शामिल है