जयपुर-अजमेर

जयपुर भीषण एलपीजी मामले में 14 लोगों ने गंवाई जाने

राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुए गैस टैंकर हादसे में मरने वालों की संख्या 14 तक पहुंच गई है। यह संख्या बढ़ने के आसार है। क्योंकि कई घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। करीब 35 से ज्यादा वाहन जलकर राख हो गई है। बता दें शुक्रवार 20 दिसंबर की सुबह जब ज्यादातर लोग नींद की आगोश में थे, तब जयपुर-अजमेर हाईवे पर हादसा हो गया। 13 लोगों की राजधानी जयपुर के एसएमएस अस्पताल में मौत हुई है। जबकि एक व्यक्ति की जयपुरिया अस्पताल में मौत हुई है।

जयपुर-अजमेर हाईवे पर भांकरोटा के पास एलपीजी टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके बाद भयानक आग भड़की। इस आग ने ऐसा विकराल रूप पकड़ा कि इसकी जद में आकर 14 लोगों की मौत हो गई। 44 लोग बुरी तरह से झुलस गए, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। छोटी-बड़ी 37 गाड़ियां जल गई। गाड़ियां जली भी इस कदर कि उनका सिर्फ लोहे का ढांचा बचा। इस हादसे से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में तैर रही है। जिसे देखकर इस हादसे की भयावहता का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

इस हृदय विदारक भीषण हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है, लेकिन कहा जा रहा है कि मौत की संख्या और बढ़ेगी, क्योंकि काफी लोगों की स्थिति नाजुक है।

सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक का कहना है कि अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं कर दी गई गई थी। कुछ मरीजों की स्थिति काफी गंभीर है। अधीक्षक के मुताबिक कुछ मरीज ऐसे भी भर्ती हैं जिनका रेस्पिरेटरी सिस्टम यानी सांस लेने की नली भी डैमेज हो गई है। क्योंकि गर्म स्मोक ने रेस्पिरेटरी सिस्टम को नुकसान पहुंचाया है। डिपार्टमेंट ऑफ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी की भी मदद की जा रही है ताकि इन लोगों की पहचान की जा सके। इसके अलावा एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।

इस बीच जलने के बाद भी तड़पता हुआ चलकर आ रहे युवक ने भी अपनी जान गवा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button