कसडोल
तुरतुरिया में मिला युवक का लाश, हत्या या आत्महत्या पुलिस जाँच में जुटी

कसडोल क्षेत्र अंतर्गत तुरतुरिया में एक युवक का लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, मिली जानकारी के अनुसार 10 दिनों से लापता युवक की आज आपत्तिजनक स्थिति में लाश मिली है। युवक 10 दिन पहले दोस्तो के साथ पिकनिक मनाने मातागढ़ तुरतुरिया पहुंचा हुआ था, जो अचानक पिकनिक के दौरान लापता हो गया था।


उस युवक की तुरतुरिया के जंगलों में आज लाश मिली है, वही उस युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट कसडोल थाने में दर्ज हुआ था जो धरसीवां चरौदा का रहने वाला है। बताया जा रहा है वही पोस्टमार्टम के लिए शव को सीएचसी कसडोल भेजा फॉरेंसिक लैब। पोस्टमार्टम के बाद हत्या या आत्महत्या का होगा खुलासा पूरे घटना को लेकर पुलिस जाँच में जुट गई है।