मानस संगठन ब्लाक बलौदा बाजार का बैठक लिमाही मे सपन्न हुवा

( राकी साहू )
ब्लाक बलौदा बाजार जिला ब बा का आवश्यक बैठक गत दिवस रखा गया था बैठक में सर्व प्रथम भगवान श्रीराम जानकी जी के पूजा के सांथ सुरु हुआ जिसका संचालक डा टेकराम साहू जिला मानस संगठन के मिडिया प्रभारी द्वारा किया गया
जिला सचिव लीलूराम मरावी द्वारा मानस संगठन के बारे मे वृशित जानकारी दी गईं और गांव गांव मे होने वाले रामायण प्रतियोगिता के बारे मे भी जानकारी दिया गया जिसमे प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले रामायण मण्डलीयों का पर्ची प्रतियोगिता सुरु होने से पहले ही निकाले और निकाल कर सभी प्रतिभागी मण्डली क़ो उनके क्रम बता दिया जाय ये सभी गावों मे होने वाले प्रतियोगिता रखने वालों के लिए महत्व पूर्ण सलाह दिया गया जिसे उपस्थित मण्डलीयों ने सभी गाँवो मे जानकारी देने की बात कहा गया इस बैठक मे अनेको मण्डली के गायक संगीतकार ब्याख्याकार उपस्थित थे जिसमे मोर संग वारी मानस मण्डली लटुवा आदर्श मानस मण्डली खपरी सत्य कबीर मानस मण्डली के गायक संगीतकार गीतकार छ ग फ़िल्म निर्माता डा टेकराम साहू के सांथ जय भोलेशंकर के संगीतकार गायक शिवगुवाल के सांथ मंजू मानस मण्डली के गायक और संगीतकार महेन्द्र मंडावी गाइका मंजू धुव लीलू मरावी मालिक राम वर्मा दरस मंडावी चंदू निर्मलकर नंदकुमार निषाद जिला अध्यक्ष मनी राम ठाकुर उपस्थित थे