डोंगरा में मिला गरुण प्रजाति के सफेद पक्षी लोग कर रहे हैं पूजा पाठ

संवाददाता सबित टंडन डोगरा . लवन समीप ग्राम डोंगरा में विचित्र प्रजाति का एक पक्षी मिलने से लोग हैरत में पड़े हैं

प्रत्यक्ष दर्शियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को ओमकार वर्मा खेत तरफ घूमने गया हुआ था कि अचानक मलिक पारा में प्राचीन पीपल के पेड़ के नीचे एक अद्भुत विचित्र प्रजाति के सफेद पक्षी देख लोग अचंभित रह गए कि यह पक्षी इस पेड़ के नीचे में कैसे और कहां से आ गया जब इसकी जानकारी धीरे-धीरे ग्राम वासियों को होने लगी तो लोग उस पीपल वृक्ष के समीप सफेद पक्षी को देखने जाने लगे कई लोग इस पक्षी को गरुड़ प्रजाति का बता रहे हैं और बहुत से लोग कीर्तन भजन और पूजा पाठ करने लग गए हैं ग्राम वासी साबित टंडन, कमल टंडन एवं प्रवीण टंडन ने बताया कि हम लोगों को भी पीपल पेड़ के नीचे सफेद पक्षी की जानकारी मिली तो वहां जाकर देखें तो वह अन्य पक्षियों से अलग विचित्र पक्षी लगा लोग नारियल चढ़कर पूजा पाठ करने लग गए हैं अब यह पक्षी कहां से आया उस पीपल पेड़ के नीचे कैसे पहुंचा यह जानकारी अभी संशय बना हुआ है फिर हाल लोग उस सफेद पक्षी को देखने बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं और पूजा पाठ कर रहे हैं.