राम वनवास की कथा सुन महिलाओं की आँखें हुई नम

राकी साहू लवन. अखंड श्री नवधा रामायण के आज चौथे दिन भगवान श्री राम के वनवास की कथा सुनकर महिला श्रोताओ की आंखों में आंसू आ गई नगर के कीर्तन भवन में चल रहे नवधा रामायण के आज चौथे दिन मानस मंडली की महिला टोलिया द्वारा प्रस्तुत श्री राम वनवास की कथा बड़े ही मार्मिक प्रसंग रहा टोलिया में रामशिला ,जनक सोनवानी ,लीलाराम वर्मा ,अनीता साहू ,कन्हैया ,जागृति मानस मंडली ,शिव सरगम मानस मंडली आदि टोलियां द्वारा दिनभर नवधा रामायण के श्री राम वनवास पर प्रसंग चला नवदिवसीय नवधा रामायण आयोजन समिति के अयोध्या जायसवाल, गोपी साहू ,चुन्नीलाल जायसवाल ,पूर्णेन्द्र जायसवाल ,श्रीचंद साहू आदि ने बताया कि नवधा रामायण में नगर के अलावा आसपास ग्रामीण के भी श्रोतागण पहुंचकर भगवान श्री राम कथा का लाभ ले रहे हैं बताया गया कि नगर में सुख शांति व धन-धान्य की प्राप्ति होने की कामना के लिए प्रतिवर्ष नव दिवसीय अखंड नवधा रामायण का आयोजन होते आ रहा है प्रत्येक वर्ष विशाल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है आगामी 22 फरवरी को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।