माता राजिम जयंती पर प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ द्वारा तेलघानी नाका से राजिम तक निकाली जाएगी भव्य बाईक रैली

(राकी साहू )
रायपुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ, युवा प्रकोष्ठ द्वारा भक्तिन माता राजिम जी की जयंती के अवसर पर जयंती की पूर्व संध्या पर 6 जनवरी को राजधानी रायपुर से राजिम तक भव्य बाईक रैली निकाली जाएगी। इस बाईक रैली में युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू के नेतृत्व में प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से पदाधिकारी शामिल होंगे। तेलघानी नाका चौक में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष एवं कसडोल विधायक संदीप साहू तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंग साहू के आतिथ्य में यह बाईक रैली सम्पन्न होगी, जिसमें अतिथियों द्वारा बाइक रैली को हरा झंडा दिखाकर रवाना किया जाएगा। बाईक रैली के राजिम पंहुचने के बाद माता की आरती कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। 07 जनवरी को राजिम में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के नेतृत्व में विशाल सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रदेश भर से स्वजातीय बंधुओ को शामिल होने अपील की है। उक्त जानकारी साहू समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने दी।