डमरु के मानस गान प्रतियोगिता में बालिका मानस परिवार रहे प्रथम

कुल इक्कीस मंडलियो ने हिस्सा लिया
राकी साहू . बलौदा बाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत डमरु में गत दिवस अखण्ड श्री नवधा समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमे मानस गान प्रतियोगिता का भी आयोजन रखा गया था जिसमें कुल इक्कीस मंडलियो ने हिस्सा लिया वही मानस गान प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 15000₹ व शील्ड डॉ. जितेंद्र सिंह पैकरा, द्वितीय पुरस्कार 13000₹ व शील्ड डॉ. रामनाथ देवदास, तृतीय पुरस्कार 9000₹ व शील्ड श्री देवचरण यादव(जनपद सदस्य), चतुर्थ पुरस्कार 7000₹ व शील्ड रखा गया रखा गया था जिसमें बालिका मानस परिवार वेद परसदा ( मस्तूरी ) ने प्रथम स्थान व लक्ष्मी मानस परिवार कोरबा दूसरा स्थान ,सूरज मानस गैतरा तीसरा एवं जगत नंदनी माना एस बहतरा ने चौथा स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि मनोज बंजारे उप सरपंच गजेंद्र पैकरा ग्राम वासी डॉ जितेंद्र सिंह हरि पैकरा, डॉ टेकराम साहू ,जनपद सदस्य देवचरन यादव,श्यामलाल साहू , बलदाऊ साहू राधे पैकरा, सेवक साहू, मनोज सेन, दिनेश साहू, फिरण साहू, पंडित मोहित राम तिवारी , रामचरण देवदास सुजान पैकरा सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे.
