स्वर्ण पदक से सम्मानित हुए महेत्तर यादव, दीक्षांत समारोह में राज्यपाल व उच्च शिक्षामंत्री ने किया सम्मानित

लवन- राजधानी रायपुर के सुख्यात पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में आयोजित 27वें दीक्षांत समारोह में महेत्तर लाल यादव को विश्वविद्यालय द्वारा जारी ज्योग्राफी प्रवीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
महेत्तर यादव बलौदा बाजार जिले के ग्राम हरदी(लवन) निवासी रामनाथ यादव के सुपुत्र है जिन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव से तथा हायर सेकंडरी और स्नातक की पढ़ाई लवन से की थी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल महामहिम विश्वभूषण हरिचंदन एवं उच्च शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा महेत्तर यादव को उनके पिता रामनाथ यादव एवं माता आंगनबाई यादव की उपस्थिति में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।
महेत्तर यादव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और रविवि के भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. उमा गोले मैम सहित विभाग के सभी शिक्षको, परिवारजन और मित्रो को दिया।
महेत्तर यादव के इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए रविवि के भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. उमा गोले मैडम एवं यादव के शिक्षक डॉ. टीके सिंह, डॉ. दीपक बेज, डॉ. शिवेंद्र बहादुर सिंह, शिबशंकर मैती, डॉ. सुचिता बघेल, शोधार्थी लोकेश पटेल ,लवन महाविद्यालय के प्राध्यापक लोकनाथ ध्रुव,अजय मिश्रा, यशवंत महिलाने,एस के पटेल,
सहित उनके सभी मार्ग दर्शक एवं शिक्षको ने यादव के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।
