अनदेखी हादसे को दे रही बुलावा, मुख्य मार्ग मे बाजार लगने से राहगीर परेशान

विजय सेन लाहोद – मेन रोड लाहोद में मुख्य मार्ग पर बाजार लगने से राहगीर परेशान हो रहे हैं। वहीं जाम की सुस्थिति निर्मित हो जाती है, जिसकी वजह से ग्राम के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग जाती है। विदित हो कि बलौदा बाजार – कसडोल मार्ग ग्राम लाहोद से होकर गुजरा हुआ है।

उक्त मुख्य मार्ग पर ही सब्जी बाजार लगता है, जहां लाहोद सहित आँसपास के ग्रामों के ग्रामीण बड़ी संख्या में सब्जी खरीदने के लिये आते हैं तथा अपने वाहनों को सड़क पर ही खड़ी कर देते हैं, जिसके चलते मुख्य मार्ग में जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है तथा आवागमन करने वालों को अत्यधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं मार्ग में तेज रफ्तार से भारी वाहनों का आवागमन होता है, जिसके कारण गंभीर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों के द्वारा शासन-प्रशासन से बाजार को मुख्य मार्ग से हटाकर अन्य जगह लगाने की पहल करने की मांग किया गया है।






