बलौदाबाजार लवन

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लच्छनपुर मे वार्ड बॉय दे रहा दवाई

विजय सेन लाहोद – प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लच्छनपुर RMA नदारत, PHE भगवान भरोसे फार्मासिस्ट के स्थान पर 12वी पास बिना डिग्री डिप्लोमा वाले दे रही दवाई। डिप्लोमा वाले फार्मासिस्ट रूम में बैठकर डॉ बन लिख रहे है दवाई की पर्च अक्सर हमेशा ऐसा ही देखने को मिलता है OPD फार्मासिस्ट में बैठने के बजाय हमेशा रूम में अधिकारी बन बैठे रहते है।
पलारी ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लच्छनपुर मे स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति चिंताजनक है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं भगवान भरोसे हैं। हालात यह है कि चिकित्सकों समेत पैरामेडिकल स्टाफ की कमी से जुज राहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लच्छनपुर।

अस्पताल में वैसे तो अस्पताल इंचार्ज विना वर्मा सहित अन्य चिकित्सकों की तैनाती है, इसके बावजूद रोगियों को ओपीडी में चिकित्सक कम मिलते हैं। अस्पताल में गंभीर रोगियों पर ध्यान नहीं दिया जाता ऐसे में ग्रामीणों को या तो शहर के अस्पतालों में आकर या फिर झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराने मजबूर हो रहे जाते है। प्राथमिक इलाज झोलाछाप डॉक्टरों के भरोसे शासन ने अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने जनसंख्या के हिसाब से छोटे-बड़े अस्पतालों की स्थापना की है। इसी क्रम में 5 हजार तक की आबादी पर उप-स्वास्थ्य केंद्र व 15 हजार की आबादी पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोल रखा है। इसके अलावा दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों में घर पहुंच स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मितानिन व महिला-पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई है। इतना सब कुछ होने के बाद भी स्थानीय स्तर पर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। प्राथमिक इलाज तक के लिए उन्हें झोलाछाप डॉक्टरों के भरोसे रहना पड़ रहा है। स्थानीय कुछ लोगों का कहना है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पूरी तरह बदहाल है विना वर्मा ने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाए जाने के लिए डॉक्टरों की तैनाती नहीं है ! इस सम्बन्ध मे प्रभारी विणा वर्मा से कॉल के द्वारा बात किया गया तो उन्होंने बताया की मै बाहर हु और स्टाफ की भी कमी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button