पोड़ी शंकर में शिवमहापुराण की निकली भव्य शोभायात्रा

जांजगीर चाम्पा – ग्राम पंचायत पोडीशंकर के सोननदी ( बेलकरी घाट ) के समीप स्थित शिव परमेश्वर धाम परिसर में अमृतसर पंजाब प्रांत से पधारे संत श्री मनमोहन हरि महाराज जी के संकल्प साधना से निर्मित भव्य शिव मंदिर का हुआ उद्घाटन ।

सोननदी के पावन तट पर भगवान उमापति देवाधिदेव महादेव की असीम कृपा से व अंचल के ग्राम वासियों के सहयोग से और मनमोहन हरि महाराज जी के संकल्प के बल पर एक भव्य शिव मंदिर बनकर तैयार हुआ है मंदिर परिसर के उद्घाटन समारोह भव्य कलश यात्रा से प्रारंभ हुई जिसमें ग्राम की असंख्य माता बहनों ने हिस्सा लिया ।
दिनांक 16 से 24 जनवरी तक श्री शिव महापुराण कथा एवं 11 कुंडली रुद्र महायज्ञ का आयोजन तय हुआ है , जिसमें कथावाचक पंडित श्री तुलेश्वर प्रसाद पांडे जी व सह आचार्य पंडित शांति दुबे जी कथा श्रवण कराएंगे ।
कल भव्य शोभायात्रा निकाली गई।नौदिवशिय चलने वाली इस शिव महापुराण कथा में पहले दिन से ही श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी हुई है , मंदिर परिसर में दर्शन हेतु वह कथा श्रवण हेतु आसपास के ग्रामीण काफी संख्या में पहुंच रहे हैं ।
इस बीच महाराज मनमोहन हरि जी ने बताया कि पहले उनकी ओर से भंडारा महाप्रसाद हेतु पूरी सामग्री खरीदी जा चुकी थी किंतु इस शुभ कार्य में समाज के वरिष्ठजनों को जैसे ही खबर लगी उन्होंने भी पीछे नहीं हटा नवदिवसीय कथा में ग्राम के विभिन्न परिवारों द्वारा भंडारा महाप्रसाद का प्रबंध कराया गया है इस मध्य ग्राम पोड़ीशंकर के वरिष्ठ नागरिक श्री मधुसूदन सिसोदिया जी एवं विभिन्न ग्रामीणों के द्वारा भोजन भंडारा का प्रबंध किया गया है।
आगामी 22 जनवरी को सम्पूर्ण देश में जिस प्रकार से श्री राम लला जी की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा उस दिन ही शुभ बेला में शिव परमेश्वर धाम मंदिर का भी प्राण प्रतिष्ठा किया जायेगा।
लोकनाथ साहू / मनमोहन








