बलौदाबाजार
बलौदाबाजार भाटापारा जिले का नाम सातवीं बार गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

राकी साहू बलौदाबाजार.
बलौदाबाजार भाटापारा जिले का नाम सातवीं बार गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है इसके पहले सफाई अभियान, हेलमेट जागरूकता अभियान, बेटी बचाओ हस्ताक्षर अभियान, सहित विभिन्न जागरूकता अभियान में पुरुस्कार मिल चुका है.
कलेक्टर चौहान ने बलौदाबाजार भाटापारा जिले का नाम पुनः गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने पर सभी पोस्टकार्ड लिखने वाली महिलाओं के साथ जिले में मतदाता जागरूकता अभियान में लगे अधिकारियों कर्मचारियों को धन्यवाद दिया है विदित हो कि बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन दिन-रात एक किए हुए हैं इसी कड़ी में जिले की महिलाओं ने लगभग दो लाख एक हजार पोस्ट कार्ड लिखकर बलौदाबाजार-भाटापारा का नाम पुनः गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है








