बलौदाबाजार
शादी के बाद प्रताड़ित कर, आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले पति, सास, ससुर सहित 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

बलौदाबाजार – ग्राम हथबंद में ससुराल वालों की प्रताडना से तंग होकर मृतिका बहु द्वारा एसिड सेवन कर, लिया गया आत्महत्या
ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर बहू ने एसिड पीकर 16 अगस्त 2023 को आत्महत्या कर ली थी।
रेशमा की शादी साल 2015 में शेखर से हुई थी।शादी के कुछ साल बाद से ही पति शेखर, ससुर मानसिंग, सास कुमारी बाई द्वारा आए दिन प्रताड़ित करने पर रेशमा ने 16 अगस्त 2023 को एसिड पी लिया था। उसे इलाज के लिए अग्रवाल अस्पताल रायपुर में भर्ती किया गया था, जिसकी 21 अगस्त को मौत हो गई थी। महिला के एसिड पीकर आत्महत्या करने में दोषी पाए गए आरोपी पति शेखर, ससुर मानसिंग व सास कुमारी बाई पर केस दर्ज था।
आरोपियों के नाम
- शेखर उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम हथबंद थाना हथबंद
- मानसिंग उम्र 57 वर्ष निवासी ग्राम हथबंद थाना हथबंद
- कुमारी बाई उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम हथबंद थाना हथबंद









