अपने परिवार जनो के बींच आकर बेहद उत्साहित हूँ – PM मोदी

सहारनपुर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी बिगुल फूंकने के लिए सहारनपुर से पहुंच चुके हैं। पीएम पश्चिमी यूपी से लेकर पूरे देश में सियासी पारा गर्म कर रहे हैं। मंच पर सीएम योगी समेत कई दिग्गज मौजूद हैं।
सहारनपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राघव लखनपाल और कैराना संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार प्रदीप चौधरी के समर्थन में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित किया
पीएम मोदी ने कहा कि अब हम भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के मिशन में जुटे हैं। वहीं दूसरी तरफ हमारे विरोधी सत्ता पाने के लिए तड़प रहे हैं। मैं देश का पहला ऐसा चुनाव देख रहा हूं, जहां विपक्ष जीत का दावा नहीं कर रहा है, बल्कि विपक्ष केवल इसलिए चुनाव लड़ रहा है, ताकि भाजपा की सीटें 370 से कम की जा सकें और NDA की सीटें 400 से कम की जा सकें।
आपके सामने तस्वीर साफ है। हम हैं जिसका मिशन है भ्रष्टाचार हटाओ और एक तरफ वे हैं उनका कमीशन कहता है भ्रष्टाचारी बचाओ,लेकिन ये मोदी है। पीछे हटने वाला नहीं है।
भ्रष्टाचार पर तेज कार्रवाई जारी रहेगी। ये मोदी की गारंटी है.