बुमराह दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बने

दिल्ली- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ताजा ICC टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह 881 रेटिंग अंक के साथ नंबर -1 गेंदबाज बने हैं। वहीं, आर अश्विन पहले से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके रेटिंग अंक 841 हैं। वहीं, कगिसो रबाडा दूसरे स्थान पर पर बने हुए हैं। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस चौथे नंबर पर आ गए हैं। उनके रेटिंग अंक 828 हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में चोट के चलते ना खेलने वाले रवींद्र जडेजा को इस रैंकिंग में नुकसान हुआ है। वह 8वें नंबर पर आ गए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने टेस्ट मैच में 9 विकेट झटके। 2 टेस्ट में वह 15 विकेट ले चुके हैं। इस प्रदर्शन के बदौलत वह टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 रैंक पर पहुंचने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बने। साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने जसप्रीत बुमराह की तारीफों में बुल बांधे हैं। उन्होंने हिंदी में बुमराह की तारीफ की है। उनकी यॉर्कर को सबसे खतरनाक गेंद बताया है।