शिक्षक वर्मा ने होली के दिन पेड़ लगाकर युवाओं को पर्यावरण रक्षा का दिया संदेश

राकी साहू लवन.शासकीय प्राथमिक शाला पैजनी के प्रधान पाठक चूड़ामणि वर्मा द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी होली के पावन पर्व पर अपने पैतृक गांव कोरदा में युवाओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से बरगद वृक्ष लगाया चूड़ामणि वर्मा द्वारा वर्ष 1990 से लगातार प्रतिवर्ष होली पर्व पर छायादार एवं फलदार वृक्ष लगाकर पर्यावरण की सुरक्षा एवं साथ ही युवाओं की होली की हुड़दंग एवं नशापान से दूर रखते हुए युवाओं में प्रेम भाईचारा एवं शांति बनाए रखने की संदेश देते आ रहे है.

वर्मा ने कहा पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण आवश्यक है। इससे वातावरण शुद्ध रहता है और आक्सीजन की भरपूरी बनी रहती है.
पौधे जीव, जंतु व मानव जाति के लिए लाभदायक है। उनको रोपित करने के साथ बचाने की जरूरत है। यदि पृथ्वी से वृक्षों का अस्तित्व समाप्त हो गया तो जीवन नष्ट हो जाएगा।
वृक्षारोपण कार्य में ग्राम के सरपंच खेतरसिंह ध्रुव,पंचगण एवं युवा गीतांजली वर्मा रोहित कुमार वर्मा, उज्जवल वर्मा कमल वर्मा लीलाधर वर्मा आदि उपस्थित थे।










