
( रॉकी साहू ) डमरू, जनपद सदस्य श्रीमती प्रमिला साहू ने गत दिवस डमरू बाजार चौक स्थित शासकीय प्राथमिक शाला का औचक निरीक्षण कर शिक्षा व्यवस्था की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में संचालित शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ अधोसंरचना सुविधाओं का अवलोकन किया।श्रीमती साहू ने कक्षाओं में जाकर बच्चों से संवाद कर उनकी पढ़ाई-लिखाई की स्थिति जानी और उन्हें नियमित अध्ययन के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को बच्चों के बौद्धिक एवं नैतिक विकास पर विशेष ध्यान देते हुए कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन योजना की भी समीक्षा की गई। जनपद सदस्य ने मेनू के अनुसार बच्चों को गरम एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मध्यान्ह भोजन कक्ष का निरीक्षण करते समय छत एवं दीवारों पर पड़ी दरारों पर चिंता व्यक्त करते हुए संबंधित विभाग को शीघ्र आवश्यक मरम्मत कार्य कराने के लिए कहा।इसके साथ ही, श्रीमती प्रमिला साहू ने कहा कि बच्चों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।