425 मरीज का निशुल्क किया गया उपचार

लवन – गुरु घासीदास सांस्कृतिक भवन में रविवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन स्व. रेशम लाल घिडले के स्मृति में किया गया। जिसमें नगर सहित अंचल के ग्रामों से पहुंचे कुल 425 मरीजों का उपचार किया गया। लवन निवासी डॉ. जीवन लाल घिडले पेट रोग विशेषज्ञ भिलाई स्थित सेक्टर 9 में कार्यरत है जिन्होंने अपने पिता के स्मृति में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में डॉ. जीवन लाल घिडले, डॉ जितेंद्र चौहान, डॉक्टर अखिलधर बनर्जी, डॉक्टर अनिल निकोसे, डॉक्टर इमानुएल मासी, डॉक्टर गौरव व्यास, डॉक्टर बंजारे, डॉक्टर निधि गजेंद्र महिलागे सहित विभाग के कुल 18 चिकित्सक एवं कर्मचारियों द्वारा परीक्षण कर दवाई वितरण किया गया। इस अवसर पर महिला व पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित थे। अध्यक्ष लवन नगर पंचायत अध्यक्ष मीना बार्वे ने चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया। डॉक्टर जीवन घिडले ने अपने पिता की स्मृति में लवन सतनामी समाज को एक लाख नकार दान किया।