एसएससी कोचिंग सेंटर में मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी

राकी साहू लवन – SSC कोचिंग सेंटर लवन मेें जन्माष्टमी पर्व की धूम रही। राधा-श्रीकृष्ण का रूप बना कर पहुंचे छोटे बच्चों ने पूजन के बाद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मन मोहा। बच्चों ने दही हांडी व माखन चोरी के दृष्यों से सबका दिल जीत लिया। कोचिंग के शिक्षक टिकेश रजक ने कहा कि ये पर्व आपसी प्रेम, सांप्रदायिक सद्भाव व सांझा खुशी का प्रतीक है। बच्चों को इस पर्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। भगवान श्रीकृष्ण जन्म को समर्पित ये उत्सव जीवंत गतिविधियों, मनमोहक प्रदर्शन व भक्ति के माहौल से भरा रहा।

इस दौरान बच्चों की बांसुरी, मुकुट, पारंंपरिक पोशाकों में एक से बढ़ कर एक सजे राधा कृष्ण आकर्षण का केंद्र रहे। बच्चों ने नृत्य के माध्यम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी की सुंदर झांकी भी प्रस्तुत की गई। भारी संख्या में कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे