जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव ने चिचिरदा में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया

( रॉकी साहू ) ग्राम चिचिरदा में 18 लाख रुपये की लागत से रामायण चौक से अटल चौक तक सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत बलौदाबाज़ार अध्यक्ष श्रीमती सुलोचना यादव शामिल हुईं।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गाँवों के समग्र विकास के लिए सड़कें आधारभूत आवश्यकता हैं और सीसी रोड बनने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। उन्होंने ग्रामवासियों को भरोसा दिलाया कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
कार्यक्रम में प्रशांत यादव (जिला महामंत्री, भारतीय जनता युवा मोर्चा), सरपंच जितेंद्र प्रभुवा, उपसरपंच रामप्रसाद निषाद, सचिव किरित राम पटेल, पंच लखन रजक, रमेश पैकरा, श्रीमती मालती पैकरा, सहित चंदराम पैकरा, भरत निषाद, प्रमोद यादव, तीरिथ यादव, कामदार पैकरा, दिनेश यादव, होरी पैकरा, साधराम निषाद, दिलीप यादव, बृज पैकरा, अलग सिंह पैकरा, सहेत्तर लसेर, रामकुमार निषाद, शंकर पटेल, शत्रुघ्न यादव, भागचंद निषाद, जगेश्वर निषाद, गोविंद मानिकपुरी, सीता यादव, पुनीत निषाद, इशू यादव, टिकेश पैकरा एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।